हिमाचल कल्याण सभा (पंजीकृत) दिल्ली पचास वर्ष से भी पुरानी है संस्था है जिसकी स्थापना आदरणीय डी डी डोगरा जी ने की थी ।
गौरतलब है सन् 1972 में जब हिमाचल प्रदेश के जिलों का पुनर्गठन हुआ तो यह आवश्यकता महसूस की गई कि हिमाचल प्रदेश की कोई ऐसी सभा अस्तित्व में आए जो कि संर्पूण हिमाचल का प्रतिनिधित्व करे और जिसे प्रदेश के हर कोने का व्यक्ति अपनी संस्था कहने में गौरवान्वित महसूस करे। इसी भावना से ओत-प्रोत होकर नवंबर 1972 में हिमाचल कल्याण सभा का गठन किया गया। पचास वर्ष से अधिक पुरानी इस संस्था में सदस्यों की संख्या दस हजार से भी ज्यादा है। सभा के प्रमुख उद्देश्यों में समस्त हिमाचलवासियों में परस्पर सहयोग तथा सदभाव पैदा करना है ताकि देश केअलग-अलग इलाकों में रह रहे हिमाचलवासियों को एक मंच पर लाया जा सके ।